गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम के जन्म उत्सव पर 1 सितंबर को जड़खोर धाम में पहुंचने के लिए ग्राम खखावली के नागरिकों को आज दोपहर 3 बजे पीले चावल देकर निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जीतू सरपंच सुन्दरावली,परसराम गिरदाव, लखो सरपंच सिरथला ,बाबू सरपंच गंगवाक, रोहिताश खखावली, रमेश पंडित, कमल श्यामवीर, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।