ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना की पुलिस के द्वारा सोमवार को सुबह के लगभग 11 बजे 10 लीटर देशी शराब के साथ दो अभियुक्त 01. गोविन्द सोनार उम्र-35 वर्ष पिता-स्व कृष्ण मोहन सोनार 02. अनूप कुमार सिन्हा उम्र-40 वर्ष पिता-उज्जवल सिन्हा दोनो सा-खारुदह बाजार थाना-पौआखाली को ग्राम-खारूदह से गिरफ्तार किया गया है. पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने दी जानकारी.