रूपझर थाना अंतर्गत बैहर रोड उकवा से समनापुर के बीच शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एक कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार कर मौक़े से फरार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार जीजा साले घायल हो गए। दोनो घायल संतोष पिता होलु मड़ावी 25 वर्ष ग्राम पिपरटोला थाना भरवेली और उसका साला सुरेश पिता गुलाब उइके 19 वर्ष ग्राम खापा कुमादेही निवासी शामिल है।