आज दिनांक को मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि। रेहटी तहसील के देलाबाड़ी घाट के ऊपर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। बता दे की कंटेनर खाली था और भोपाल की तरफ से आकर सलकनपुर होते हुए नसरुल्लागंज जा रहा था तभी घाट से ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया।