बरकट्ठा। थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस सबंध में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें प्रकाश साव पिता जीबलाल साव, समसूदीन अंसारी पिता शहादत अंसारी दोनों ग्राम चेचकपी, डूमरचंद सिंह पिता रामधन सिंह, वकील सिंह पिता भेखलाल के अलावा अन्य पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।