मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के उमगांव दीन दयाल प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को NDA का हरलाखी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। दीन तीन बजे बिहार के मंत्री डा अशोक चौधरी ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा विभाग् में किए गए कार्यो को विस्तार से चर्चा किया।