चंदनकियारी में बालू माफिया बेलगाम होकर अवैध बालू की तस्करी कर रहा है।मंगलवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बालू तस्करी का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है।बालू तस्करों के लिए बरमसिया ओपी क्षेत्र के तसरकुआं नदी अड्डा बना हुआ है।ग्रामीण बताते हैं की नदी से बेलगाम ढंग से बालू की निकासी किया जा रहा है।हलाकि राज्य सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार का बालू उठाओ को लेकर।