पूरनपुर में गणेश विसर्जन यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। यात्रा मेढू शाह बाबा की मजार के पास पहुँची, जहाँ परंपरागत तरीके से मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान वातावरण गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंज उठा। बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।