पब्लिक एप पर खबर चलने के बाद सड़क तारापुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के लखनपुर के समीप टूटे सड़क का मरम्मति कार्य प्रारंभ किया गया हैं. स्थल पर कार्य करा रहे अभियंता संजीव कुमार ने बताया की विभागीय स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं. टूटने वाली सड़क के स्थान पर एक सौ फिट पीसीसी कार्य कराया जायेगा.जिससे सड़क दुरुस्त बना रहेगा.