ग्राम बिठीया निवासी एक प्रार्थी द्वारा खरोरा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया गया कि वह बकरा बकरी पालन करने का कार्य करता है अज्ञात चोरों द्वारा चार पहिया वाहन में आकर उनके 17 नग बकरा बकरी को चोरी कर फरार हो गए,खरोरा पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं खरोरा पुलिस व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।