रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां बबराला मार्ग पर कस्बा रजपुरा की समीप सोमवार शाम करीब 5 बजे अनियंत्रित ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ई रिक्शा चालक कस्बा रजपुरा निवासी बुद्धसेन घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।