एकल अभियान टिकारी संच के मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में शनिवार संध्या 4 बजे हुआ। जिसकी शुरुआत माता सरस्वती व भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसमें पूरे महीने की रिपोर्ट आचार्य और आचार्या से ली गई। मानधन रजिस्टर पर बच्चों और आचार्य की उपस्थिति की समीक्षा की गई। आचार्य को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया।