पखांजुर थाना पुलिस ने 4 सितंबर को छापामार कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पकड़ा। आरोपी थानापारा पखांजुर निवासी 44 वर्षीय तप कर्मकार को पखांजुर के रंग मंच पास से पकड़ा गया। पीव्ही 46 निवासी 50 वर्षीय तपन सिकंदर को सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पखांजुर से और सत्यानंदपल्ली निवासी 52 वर्षीय दशरथ मंडल को बस स्टैण्ड पखांजुर हैं।