SP डॉ ईरज राजा ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे सादात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में गठित साइबर सेल और हेल्प डेस्क का जायजा लिया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। एसपी ने थाने के मेस, बैरक और पूरे परिसर की गहन जांच-पड़ताल की तथा सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।