सूरजगढ़ के स्यालू कलां में बुधवार को बलिदानी नंदू सिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने भावुक होकर कहा कि देशवासी आज सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय हमारे वीर बलिदानियों को जाता है। राठौड़ ने कहा कि हर बलिदानी का पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम और साहस की प्रेरणा देता है।