सिंघाना थाना क्षेत्र में महिला के घर में रात्री के समय घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले सात शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विजय उर्फ मिंटू गुर्जर निवासी ईशकपुरा और उसके सात-आठ साथी रात्री में घर का गेट तोड़कर अंदर घुस आए और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।