सारंडा जंगल स्थित सुदूरवर्ती गांव तितलीघाट में एक दर्दनाक घटना घटी। गांव के ग्वाला टोली स्थित बिजली खंभे पर गिरी बज्रपात से करंट प्रवाहित तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की छः बकरियां मौके पर ही मौत के घाट उतर गई।ग्रामीण मुंडा ने बताया कि बिजली खंभे पर बज्रपात होते ही तेज आवाज के साथ तार टूट गया, जिससे यह घटना घटी।