एक युवती अपने अपने सरदर्द से परेशान होकर एक साथ करीब 10 सरदर्द की गोलियां खा की जिसके बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उसे परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार रात्रि करीब 8 बजे इलाज जारी है। युवती जहानाबाद शहर की ही निवासी सानिया परवीन है जिसके इस कदम ने लोगों के लिए एक सिख देने का काम किया है।