मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की संध्या करीब 4 बजे बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पहुंचे जहां सीढ़ी घाट पर कराये जा रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। साथ ही दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का स्थलिय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज से करजान तक फोरलेन पथ के चौड़ीकरण हो जाने से यातायात में सुविधा होगी।