कोतवाली देहातपुलिस ने चोरी करने के दो आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है,दोनों चोरों के कब्जे से चोरी की एक सिलाई मशीन, दो मोबाइल फोन और ₹500 नगद बरामद हुआ है,SHO कोतवाली देहात संजयकुमारसिंह ने रविवार शाम 4बजे बताया कि बीते 29 अगस्त को वादिनी ने कोतवाली देहात पुलिस को लिखित सुचना दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा सिलाई मशीन दो मोबाइलफोन और ₹1200 नगद चोरी कर ले गया था।