न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्र.सं. 1 राजगढ़ के न्यायाधीश मुनेश चन्द यादव ने सामुहिक दुष्कर्म के करीब पांच साल पुराने मामले में दो आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं जुर्माने की सजा से दण्डित किया है।विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सुरतपुरा तह.राजगढ़ व वीरसिंह उर्फ बन्टी निवासी श्रीगंगानगर को धारा 376डी, 343 भा.दं.स. में सजा सुनाई।