जिले में विगत कुछ दिनो से रूक-रूककर बारिश हो रही है। इसी बारिश के मौसम में बीती देररात आकाशीय बिजली गिरने से हॉकफोर्स के तीन जवान घायल हो गए। नक्सली उन्मूलन में तैनात सुरक्षाबल हॉकफोर्स के तीन जवानो में प्रआरक्षक देवेन्द्र तथा दो आरक्षक छत्रपाल और उज्जवल, आकाशीय बिजली गिरने से उस वक्त घायल हो गए जब वे ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग को लेकर कैंप में थे।