जावरा शुक्रवार दिनांक 20 जून 2025 समय दोपहर 3:30 बजे शहर की नालियों की हालत देखीए नालियां जाम हो रही है और जवाबदार सफाई कर्मियों के साथ नाले साफ करवाते हुए फोटो खिंचवाकर व्हाट्सएप पर डाल रहे हैं व नेतागिरी चमका रहा है हकीकत में जब बरसात होती है तब पोल खुलती है नालियां जाम होकर रोड पर गंदा पानी आता है कई मोहल्ले में जल भराव की स्थिति बन जाती है।लोग परेशान।