करंडा ब्लॉक के पंचायत सहायकों ने सरकार द्वारा सौंपे गए एग्री-स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से खुद को अलग करने की मांग करते हुए सोमवार की दोपहर दो बजे विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत सहायक कल्याण समिति ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट कहा है कि वे इस कार्य को करने में पूरी तरह असमर्थ हैं। समिति ने शासनादेश संख्या 48/2025 का हवाला दिया है।