छजलैट क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर निवासी रहमत अली एवं दूसरे पक्ष के नफीस के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौंज होने लगी तभी उस्मान अली, मोहम्मद उमर, नाजिम, दानिश अहमद, राजा लाठी डंडे लेकर आ गए और इन्होंने नफीस एवं आरिफ ने घर में जाकर मारपीट की औरतों से छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए।