द्वारीखाल ब्लॉक के कुल्हाड ग्राम सभा में निर्विरोध अनीता देवी को प्रधान बनाए जाने पर पूर्व प्रधान देवकिशोर नेगी उर्फ मद्रासी भाई ने जनता का जताया आभार उन्होंने कहा गांव की एकता से मिलेगा बल होंगे विकास कार्य, इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण जनता का आभार जताया ,और कहा कि अनीता देवी उनके विश्वास पर खरी उतरेंगी , और उन्होंने कहा निर्विरोध चयन कर मिसाल कायम की है।