बगीचा-रौनी मार्ग पर लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।मिट्टी का तेज कटाव जारी है।सड़क किनारे की जमीन खिसकने लगी है।इसी क्रम में देर रात एक बड़ा सरई का पेड़ रौनी रोड किनारे स्थित केशव यादव के घर पर जा गिरा।सौभाग्य से घर में सो रहे सभी सदस्य सुरक्षित हैं,लेकिन मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से रौनी-बगीचा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध