पुलिस ने पीड़ित के साथ मारपीट जान से मारने और धमकी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच में जुटी है।पिपनार गांव निवासी लल्लन चौहान ने आरोप लगाया कि लालजी चौहान,मनसा देवी ,संगीता उपरोक्त गाली गलौज लाठी से मारपीट चोटिल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी ।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाईकी मांग की। पुलिस मुकदमा दर्ज का जांच में जुटी है ।