जिले में भदौस गांव में प्रेम विवाह कर घर लाई एक नवविवाहिता के साथ पति ने दिल दहलाने वाली बर्बरता को अंजाम दिया है। आरोपी पति ने अपने ही पत्नी के बाल उखाड़ लिए, उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला किया। जिससे पत्नी बुरी तरह से डरी सहमी है। शिकायत मिलते ही महिला थाने की पुलिस ने रविवार दोपहर 2 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।