गोंडा-बहराइच मार्ग पर कोचवा के पास नेपाल ऑयल का डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर मे 12000 ली०डीजल भरा था। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण डिब्बो मे डीजल भरने पहुंचे और लूट मच गई। घटना का वीडियो गुरुवार 3 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।कौड़िया बाजार थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस के पहुंचने से पहले कितने ग्रामीण कितना डीजल लूटकर ले गए, इसकी जानकारी नही है।