तहसील मडावरा के विघाई गाँव के पास शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक बाइक असन्तुलित होकर गिर गई जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया।इसके बाद घायल बाइक चालक को मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से108 एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा में लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।घायल बाइक चालक कारीटोरन थाना गिरार का रहने बाला बताया गया