अंतागढ़ ब्लॉक में एक दतैल हाथी पिछले दो दिनों से जमकर उत्पाद मचाया है। बीते रात ग्राम पंचायत अमोडी के ढुट्टापिपली और उमकी के दो किसानों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है।साथ ही घर में रखें धान को भी चट कर दिया है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत अमोडी के सरपंच उमेश पोटाई ने आज पीड़ित किसानों के घर पहुंच कर शतिग्रस्त घर का मुवावका दिलाने की आश्वासन दिए।