बरेली के पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को आयोजित परेड में एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने जवानों की फिटनेस, वर्दी और टर्नआउट की बारीकी से जांच की और ड्रिल का अभ्यास करवाया।एसपी सिटी ने जवानों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी की पहचान उसकी वर्दी और अनुशासन से होती है।