एसपी ऊना अमित यादव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस ने यातायात के नियम तोडऩे पर जिला में 431 वाहनों के चालान किए है। जिसमें से 137 चालानों का मौके पर ही निपटारा कर ₹103200 जुर्माने के रूप में प्राप्त किए गए है। वहीं अवैध खनन करने पर 5 वाहनों का चालान कर ₹25460 जुर्मानें के रूप में प्राप्त किए है।