चरखी दादरी स्थित SKS कार्यालय में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हरियाणा गर्व पी डब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन संबंधित SKS हरियाणा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान सतबीर सरोहा ने की। संचालन नवदीप फौजी ने किया। जिला प्रधान सतबीर सरोहा ने कहा कि सरकार ने रेशनाइजेशन के नाम पर विभागों के पदों को समाप्त करने का फरमान जारी किया है।