प्रयागराज-लखनऊ व अयोध्या को जोड़ने वाले फाफामऊ पुल का स्लैब टूट गया है। जिसके चलते ट्रैफिक चलाने के लिए चकर्ड प्लेट डालनी पड़ी।ज्वाइंट्स में आई दरार के चलते सोमवार संमय लगभग 12 बजे के आस पास यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुल के कुछ हिस्सों में स्लैब अपनी जगह से खिसक गए हैं, जिस कारण प्रशासन को आवाजाही रोकनी पड़ी।पुल के नीचे सपोर्ट देने वाली बेयरिंग खराब है