अलीराजपुर जिले के सोंडवा में पराड परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार सुबह 10:00 बजे शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुई।यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। यात्रा भजन कीर्तन और जय घोष के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पराड परिवार निवास तक पहुंची।