बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गंडौल पुल के पास हुई घटना नवहट्टा का रहने वाला था मृतक मो नाजिम सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गंडौल पुल के पास शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार नवहट्टा निवासी मो मुलाजिम का पुत्र 15 वर्षीय नाजिम एक अन्य बालक बबलू कुमार के साथ बाइक से पटोरी बाजार की ओर आ रहा था