दिनांक 21.जुलाई को वादी मुकदमा सन्तोष कुमार पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम त्रिपुरारपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा थाना बिहार पर तहरीर दी गयी कि मेरी पुत्री सौम्या उम्र करीब 25 वर्ष को दहेज की माँग पूरी न होने पर मेरी पुत्री सौम्या के ससुरालीजनों द्वारा सौम्या की गला दबाकर हत्या कर दी गयी ।