बोकारो पुलिस और बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति के प्रयास से 20 दिन के अन्दर सावित्री देवी को पुनः अपना परिवार मिल गया और उनका बेटा उनको अपने घर ले गया। बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस को 18 अगस्त को वृद्ध सावित्री देवी मिली थी। इनके यादाश्त बहुत सही नहीं है। ये अपने घर के बारे में केवल कटिहार बोल रही थी।