थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मनगढ़ नहर कोठी के पास बीते 23 अगस्त को एक महिला साइकिल से अपने भाई के साथ तहसील हैदरगढ़ जा रही थी। तभी रास्ते में 02 अज्ञात स्पलेण्डर बाइक सवार व्यक्ति मोबाइल, मंगलसूत्र व कान की बाली छीनकर भाग गए थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।