भीरा कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब शनिवार रात महरैया नाले के पास एक खेत में सड़ी-गली हालत में किशोर का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार भीरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा है। शव कई दिन पुराना है और सड़ चुका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है।