बरदाडीह शुक्ला निवासी देवशरण रजक बाइक से अपने घर जा रहा था । रास्ते में भरहुत नगर निवासी दबंग गोलू सिंह लिफ्ट लेकर उसकी बाइक में पीछे बैठ गया । बरदाडीह रेलवे लाइन के पास पहुंचते ही दबंग गोलू ने देवशरण के साथ मारपीट कर उसके जेब में रखे ₹2000 और मोबाइल लेकर फरार हो गया । मंगलवार की दोपहर 3 बजे देवशरण रजक थाने पहुंचा और घटनाक्रम की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी ।