चित्रांश शारदे रंगमंच, शिवहर के टीम के कलाकारों द्वारा मंगलवार को पुरैनी के औराय, गणेशपुर एवं नरदह पैक्स में नुक्कड़ नाटक किया गया। किसानों को जो सुविधा मिल रहा है उसकी जानकारी किसानों तक उपलब्ध हो जाए इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है। विभागीय योजना के बारे में जानकारी दी गई। मुखिया सहित काफी संख्या में अन्य मौजूद रहे।