मुरैना जिले के लालू बसई गांव में दर्दनाक घटना हुई।घर के बाहर सो रहे दंपति पर जहरीले ब्लैक कोबरा ने हमला कर दिया।सांप ने पहले दिनेश सिंह को हाथ में डसा और फिर उनकी पत्नी गुड्डन देवी को गर्दन के पास काट लिया।दोनों रातभर तड़पते रहे।आज सुबह परिजनों ने देखा तो तुरंत ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया,जहां दिनेश की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत नाजुक है,जहाँ इलाज जारी है