फतेहपुर 84 क्षेत्र की उगूँ चौकी के सालेहपुर गांव में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से गांव के पास हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में ट्रैक्टर और ट्रक से लकड़ियां बाहर भेजी जा रही है.