ग्राम छोटा बड़दा में वन्यजीव तेंदुए का आतंक छाया हुआ है जहां वन्यजीव तेंदुए द्वारा एक मवेशी को वन्यजीव ने मौत के घाट उतार दिया तो वहीं रात के समय ग्रामीण अपने मवेशियों को बचाने का जतन करने में लगे हुए हैं।आज शनिवार प्राप्त जानकारी के मुताबिक नर्मदा नदी किनारे बेक वाटर में बढ़ौतरी होने के चलते इससे पहले भी वन्यजीव द्वारा पशुओं को मौत के घाट उतारा है।