शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी की रहने वाली सुंदरी आदिवासी पत्नी स्व बल्लू आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह ठकुरपुरा काली माता मंदिर पर गणेश जी की आरती कर अपनी लड़की ज्योति के साथ वापिस अपने घर करौंदी आ रही थी। तभी रास्ते में पड़ोस में रहने वाला विनीत उर्फ खलीफा जाटव जिसने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।