गुहला के एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि घग्गर से लगते गांवों के लिए अब राहत की बात है कि घग्गर का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है। घग्गर टटियाणा गेज पर मंगलवार को सुबह 7 बजे जल स्तर 24.8 फुट पर (54349 क्यूसेक पानी) दर्ज किया गया था। इसके बाद दो घंटे बाद यानी सुबह 9 बजे घग्गर का जल स्तर कम होकर 24.7 फुट पर (54022 क्यूसेक) दर्ज किया गया। सायं 3 बजे जलस्तर