केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 130वें संविधान संशोधन, जिसके तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को 30 दिन से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने पर स्वतः पद से हट जाना होगा, पर राजनीति तेज हो गई है।विपक्ष इस बिल को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए सड़कों पर उतर आया है।पाकुड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।